बंद पड़ी फैक्ट्री में मृत पाये गये 3 सुरक्षाकर्मी,
बैक आफ बड़ौदा के पक्ष में बंधक है फैक्ट्री
यूपी डेस्कः बदायूं जिले में उझानी थाना क्षेत्र के गांव कुड़ा नरसिंहपुर में स्थित एक बंद पड़ी मेंथा फैक्टरी में आज सुबह तीन सुरक्षाकर्मी मृत पाए गए। मृतकों में जोगेंद्र यादव, भानु यादव और विवेक यादव शामिल हैं। तीनों के शव फैक्टरी के केबिन में जमीन पर पड़े मिले। ये सभी अलाव ताप रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि दम घुटने से इनकी मौत हुई है।
जानकारी मिलने पर फैक्टरी कर्मचारियों और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर उझानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि यह फैक्टरी बैंक ऑफ बड़ौदा में बंधक है। जोगेंद्र यादव (30) निवासी बसावनपुर, भानु यादव (26) निवासी मुड़सैना और विवेक यादव फैक्टरी में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात थे। जोगेंद्र यादव के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि तीनों शवों पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। केबिन के अंदर हीटर लगा हुआ था, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई हो सकती है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।














Post a Comment
0 Comments