Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रेडक्रास सोसयाटी के पदाधिकारियों ने जरूरतमंदों को कम्बल ओढ़ाकर लिया आशीर्वाद



रेडक्रास सोसयाटी के पदाधिकारियों ने
जरूरतमंदों को कम्बल ओढ़ाकर लिया आशीर्वाद

बस्ती, 12 जनवरी। भीषण शीतलहर और ठंड के मद्देनजर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पिछले कई दिनों से जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उन्हे कम्बल बांट रही है। इसी कड़ी में सोमवार को रंजीत चौराहे पर सोसायटी के सक्रिय सदस्य रणविजय सिंह के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों से आये जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए।



सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम स्वयं विभिन्न मोहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर पात्र बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगजनों तक कम्ब्ल पहुंचा रही है। इसी क्रम मे आज रंजीत चौराहे पर कुल 80 कंबल का वितरण कर मानवता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य पीड़ित और असहाय लोगों की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा और आने वाले दिनों में अन्य वार्डों व क्षेत्रों में भी सर्वे कर अति-जरूरतमंदों को चिन्हित कर सहायता प्रदान की जाएगी।


उपसभापति एल के पाण्डेय ने कहा रेडक्रॉस अपने लक्षयों पर लगातार आगे बढ़ रहा है, और मानवता के प्रति सदैव कार्य करता रहेगा। डॉ अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी निष्ठापूर्वक अपना कार्य कर रही, है। समाज के सक्षम लोगों को एकजुट होकर समाजसेवा मे आगे आना चाहिए, और मानवहित की रक्षा करनी चाहिए। समाजसेवी लक्ष्मी अरोड़ा और संध्या दीक्षित ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर कार्य करना ही गर्व का विषय है। सोसाइटी के चेयरमैन डॉ प्रमोद चौधरी ने आँगन्तुको के प्रति आभार जताते हुए रेडक्रॉस के उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद मोहन मिश्रा,चंद्र प्रकाश पाण्डेय, सत्येंद्र दूबे, मधु श्रीवास्तव, मंजरी श्रीवास्तव,रूमी बाधवा, मधु मिनोत्रा,अजीत, जीतेन्द्र चौधरी, कमल, हर्षित श्रीवास्तव, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad