रूधौली में सड़क पार करते समय दर्दनाक हादसा, महिला की मौत
रूधौली, बस्ती, 18 जनवरी (अनूप बरनवाल)। बांसी मार्ग पर नगर पंचायत रुधौली के सेखुइंया चौराहे के पास सड़क पार कर रही एक महिला को अज्ञात पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला राधा स्वामी सत्संग ब्यास में कथा सुनने आई थी और सड़क पार करते समय तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गई।
सूचना मिलते ही रुधौली पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान अपर्णा पाठक पत्नी सीताराम, निवासी ग्राम हनुवंता, थाना रुधौली के रूप में हुई है। मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक शिवकुमार यादव, धीरेंद्र दुबे, अनुभव कुमार, जय सिंह चौरसिया एवं अतुलेंद्र मौजूद रहे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं हादसे के दौरान घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली भेजा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी स्थान पर पहले भी सड़क पार कर रही एक महिला की मौत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से लोगों में आक्रोश है और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।














Post a Comment
0 Comments