श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल का शीघ्र होगा विस्तार,
न्यूरो, हार्ट के मरीजों को मिलेगी आधुनिक सुविधायें बस्ती, 18 जनवरी। श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल बरगदवा में अति शीघ्र हार्ट और न्यूरो के इलाज हेतु केन्द्र स्थापित कराया जायेगा और इस केन्द्र में चिकित्सको के साथ ही अत्याधुनिक मशीने लगायी जायेंगी जिससे लोगों को इलाज के लिये भटकना न पड़े। यह जानकारी रविवार को चेयरमैन बसंत चौधरी ने दिया। वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा है कि हास्पिटल की स्थापना पीड़ित लोगों की सेवा के लिये किया गया है। कोरोना संकट काल में जब अधिकांश निजी हास्पिटल,नर्सिंग होम बंद हो गये ऐसे कठिन समय में भी हमने अस्पताल की सेवायें जारी रखीं।
वैश्विक महामारी के दौरान जब अस्पतालों से मरीज वापस कर दिए जाते थे तब श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में उनका इलाज किया जा रहा था। हास्पिटल में लोगों को बेहतर सेवा देने के साथ ही आयुष्मान कार्ड और शासन स्तर पर सभी प्रकार की सुविधायेंं उपलब्ध करायी जा रही है। पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये चेयरमैन बसन्त चौधरी ने कहा कि पत्रकारों और उनके परिजनों को हास्पिटल की ओर से सुविधायें उपलब्ध करायी जाती है। आवश्यकता पड़ी को इसके लिये अलग से कार्ड भी निर्गत कराया जायेगा जिससे कोई असुविधा न होने पाये।















Post a Comment
0 Comments