टोल प्लाजा पर कार्यक्रम आयोजित कर
बताया सुरक्षित वाहन चलाने का तरीका
बस्ती, 17 जनवरी। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद के मड़वानगर टोल प्लाजा पर उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र), अयोध्या की अध्यक्षता में टोल प्लाजा प्रबंधक के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चालकों को सुरक्षित वाहन संचालन के बारे में जानकारी दी गई।
इसी के साथ ही दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट वितरण कार्यक्रम भी संपन्न किया गया। सड़क सुरक्षा को लेकर कर्मा देवा शिक्षण संस्थान के प्रेक्षागृह में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया। इस कार्यक्रम में राज कुमार सिंह, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र), अयोध्या, फरीदउद्दीन, संभागीय परिवहन अधिकारी, सुरेश मौर्य, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), एआरटीओ(प्रशासन) श्रीमती माला बाजपेई, प्रदीप श्रीवास्तव, यात्रीकर अधिकारी, श्रीमती सीमा गौतम, संभागीय निरीक्षक तथा टोल प्लाजा तथा परिवहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।















Post a Comment
0 Comments