मेरे बारे में
मीडिया दस्तक न्यूज नेटवर्क प्रा.लि. कम्पनी अधिनियम 2013 के तहत रजिस्ट्रार आफ कम्पनीज के द्वारा पंजीकृत एक मीडिया कम्पनी है। इसकी कार्य की प्रकृति न्यूज एजेंसी की तरह है। मीडिया दस्तक का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण भारतवर्ष है। इसका उद्देश्य कमजोर और न्याय पसंद लोगों की आवाज बनकर उन्हे न्याय दिलाना है।
मीडिया दस्तक किसी संस्था, विभाग, व्यक्ति विशेष, अधिकारी, या सरकार के प्रति गलत धारणा नही रखता। खबरों को लेकर कोई ऐसी धारणा विकसित करता है तो ये उसकी अपनी आजादी है, लेकिन संपादक या प्रबंधन पर इसका कोई प्रभाव नही पड़ता। मीडिया दस्तक पर किसी धन्नासेठ, गुण्डा माफिया, राजनीतिक दल या जनप्रतिनिधि का कोई दबाव नही है। आपसे सिर्फ इतना सहयोग चाहिये कि आप इसे वेबसाइट, यू ट्यूब, ट्वीटर, फेसबुक, पेज, ग्रुप, वाट्सएप जहां भी आपके लिये सुविधाजनक हो पढ़ते रहिये, और कृपया मीडिया दस्तक पर अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश न करें।
आप कभी भी संपर्क कर सकते हैं। अशोक श्रीवास्तव, डायरेक्टर, संपादक 7007259802
Post a Comment
0 Comments