Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती लोकसभा सीट से रामप्रसाद चौधरी को सपा ने बनाया प्रत्याशी


बस्ती, 30 जनवरी।
कप्तानगंज विधानसभा से 5 बार विधायक रहे कद्दावर नेता रामप्रसाद चौधरी को समाजवादी पार्टी ने बस्ती लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है। इस घोषणा के बाद जनपद में सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रत्याशी घोषित किये जाने से पहले ही मौजूदा सांसद की तुलना में रामप्रसाद चौधरी को लोग सशक्त उम्मीदवार मानने लगे हैं। रामप्रसाद चौधरी 5 बार कप्तानगंज विधायक रहने के साथ ही खलीलाबाद लोकसभा से भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे मायावती की सरकार में खाद्य रसद एवं पंचायती राज मंत्री रह चुके हैं। उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष है। इस वक्त उनके बेटे अतुल चौधरी कप्तानगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। कहा जाता है कि कुर्मी मतों पर रामप्रसाद चौधरी की अच्छी पकड़ है साथ ही चुनाव जीतने के तरीके भी जानते हैं। उन्हे उम्मीदवार बताये जाने के बाद भाजपा खेमे में कयासबाजी शुरू हो गई है। क्या रामप्रसाद चौधरी के मुकाबले भाजपा मौजूदा सांसद हरीश द्विवेदी को चुनाव मैदान में उतारेगी ? इण्डिया गठबंधन की क्या स्थिति होगी ? इन सब सवालों पर बहस शुरू हो गई है। फिलहाल आगामी लोकसभा चुनाव बेहद रोचक होने वाला है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad