बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के जखनी निवासी प्रेमचन्द्र चौधरी ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में प्रेमचन्द्र चौधरी ने कहा है कि हाल मुकाम जखनी निवासी परदेशी, बाबूराम, शान्ती और निर्मला आदि ने षड़यंत्रपूर्वक उनके भाई धु्रवचन्द्र से मकान को जमीन दिखाकर बैनामा करा लिया। उनका भाई शराबी था और उसे बहका फुसलाकर यह कृत्य किया गया।
उनके भाई का निधन हो चुका है। पत्र में प्रेमचन्द्र चौधरी ने कहा है कि दस्तावेजों का मुआयना कराने पर उन्हें जब मामले की जानकारी हुई और परदेशी, बाबूराम, शान्ती और निर्मला आदि से पूंछा तो उक्त लोगों ने गालियां देते हुये जानमाल की धमकी दिया। इससे प्रेमचन्द्र चौधरी और उनका परिवार काफी डरा सहमा है। प्रेमचन्द्र को आशंका है कि उक्त लोग किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होने मांग किया है कि उक्त लोगों के विरूद्ध जालसाजी रचकर मकान को जमीन बताकर बैनामा करा लेने और जान माल के धमकी देने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही उनके परिवार के जान माल की सुरक्षा कराया जाय।
Post a Comment
0 Comments