बस्ती, 05 फरवरी। सोमवार को बभनान बीआरसी परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रबल मलानी ने 45 रसोइयों को कम्बल बांटा। उन्होने कहा ठंड का मौसम है और रसोइयों का काम कठिन है। हर मौसम में वे कड़ी मेहनत कर बच्चों के लिये मध्यान्ह भोजन तैयार करते हैं। नगर पंचायत की ओर से उन्हे कम्बल बांटकर मै सुखद अनुभव कर रहा हूं। इस अवसर पर नगर पंचायत के समस्त परिषदीय विद्यालय के रसोइया लाभान्वित हुये। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज सिंह, आनंद सिंह कलहंस, राजकुमार सिंह, अभिषेक जायसवाल, शिशर गुप्ता, मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव, संजय चौहान, दिलीप चौधरी और तमाम शिक्षक तथा समस्त बीआरसी स्टाफ मौजूद रहे।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने रसोइयों को बांटा
February 05, 2024
0
बस्ती, 05 फरवरी। सोमवार को बभनान बीआरसी परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रबल मलानी ने 45 रसोइयों को कम्बल बांटा। उन्होने कहा ठंड का मौसम है और रसोइयों का काम कठिन है। हर मौसम में वे कड़ी मेहनत कर बच्चों के लिये मध्यान्ह भोजन तैयार करते हैं। नगर पंचायत की ओर से उन्हे कम्बल बांटकर मै सुखद अनुभव कर रहा हूं। इस अवसर पर नगर पंचायत के समस्त परिषदीय विद्यालय के रसोइया लाभान्वित हुये। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज सिंह, आनंद सिंह कलहंस, राजकुमार सिंह, अभिषेक जायसवाल, शिशर गुप्ता, मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव, संजय चौहान, दिलीप चौधरी और तमाम शिक्षक तथा समस्त बीआरसी स्टाफ मौजूद रहे।
Tags
Post a Comment
0 Comments