बस्ती, 07 फरवरी (जीशान हैदर)। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर संवेदनशील मखौड़ा धाम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, क्षेत्राधिकारी हरैया व स्थानीय पुलिस बल द्वारा मॉक ड्रिल किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मखौड़ा धाम थाना परसरामपुर संवेदनशील है। किसी भी इमरजेंसी के दृष्टिगत जनपद के महत्वपूर्ण धार्मिक, औद्योगिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर पूर्वाभ्यास की प्रक्रिया के तहत माक ड्रिल किया गया।
धाम में समुचित व्यवस्था की जांच की गयी, तथा समस्त सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आस पास सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सम्बन्धित चौकी प्रभारी व क्षेत्राधिकारी को भी निर्देशित किया गया। विषम परिस्थितयों में मखौड़ा धाम के संवेदनशील स्थानों के पास बैरिकेटिंग, व्यापक व्यवस्था एवं वाहनों के डायवर्जन कराने हेतु रिहर्सल किया गया। इस मौके पर थाना परसरामपुर, थाना हरैया, थाना गौर, थाना पैकोलिया, थाना लालगंज, थाना कलवारी, आदि थानों के प्रभारी गण व पुलिस बल समस्त दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ मौजूद रही, तथा सभी ने साथ में मॉक ड्रिल किया।
Post a Comment
0 Comments