Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

’इंटरनेशनल स्टार अवॉर्ड’ से सम्मानित हुईं मैम ग्रुप की संस्थापक जान्हवी मिश्रा


लखनऊ, उ.प्र. (अथर्व श्रीवास्तव)
’मैम ग्रुप की फाउंडर एंड सीईओ जान्हवी मिश्रा को ’इंटरनेशनल स्टार अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। बहुत कम उम्र में वह इस सफलता की ओर अग्रसर हैं व अपना नाम रोशन कर रही हैं। फिलहाल जान्हवी मिश्रा अभी स्टूडेंट हैं। साथ ही नवल एनसीसी कैडेट रही हैं। उन्हें विभिन्न अवसरों पर बहुत सारे सम्मान भी मिले हैं। उनके फाउंडेशन के माध्यम से बहुतों को नौकरी मिली है। उनके एनजीओ से बहुत सारे बच्चे इंटर्नशिप कर रहे हैं। उनकी खुद की अकादमी भी चल रही है। जान्हवी मिश्रा का कहना है कि वह आगे बहुत सारी घोषणाएं करने वाली हैं। फिलहाल उनके द्वारा ’एमकेजे डिफेंस एकेडमी’ लॉन्च की जा रही है। इस एकेडमी की डायरेक्टर स्वयं जान्हवी मिश्रा और एमके मिश्रा हैं।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad