Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अबकी बार गठबंधन सरकार- बसंत चौधरी- This time India coalition government- Basant Chaudhary

बस्ती, 17 मई। लोकसभा चुनाव 2024 में दूर दूर तक कोई मोदी लहर नही है। वह दिन जा रहे हैं जब किसी एक नेता के चेहरे पर चुनाव लड़कर दोयम दर्जे के लोग भी सांसद, विधायक बन जाते थे। अब जनता राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र, नेता के चाल चरित्र और चेहरे पर पैनी नजर रख रही है। यह बातें बस्ती लोकसभा के पुर्व प्रत्याशी वरिष्ठ कांग्रेस नेता बसंत चौधरी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही।



बसंत चौधरी ने कहा चुनाव 80 फीसदी डिजिटल हो चुका है। सत्ता में बैठा राजनीतिक दल अपनी खामियों को लाख छिपाने की कोशिश करे, फिर भी जनता के बीच डिजिटल माध्यमों से उसकी सारी हकीकत बड़ी तेजी से पहुंच रही है। कांग्रेस नेता ने कहा अब जनता को विकास चाहिये और मुद्दों पर बात करने वाला नेता। ध्यान भटकाकर, इधर उधर की बातों में उलझाकर जनता पर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, भारी भरकम टैक्स लादने वाली सरकारें देश में शासन नही कर पायेंगी। राहुल गांधी ने 10 हजार किमी. यात्रा करके समाज के हर तबके को जगा दिया है, जिनका ध्यान अब मंदिर, मस्जिद, हिन्दुस्तान पाकिस्तान, हिन्दू मुसलमान और मंगलसूत्र पर नही टिकाया जा सकता। कांग्रेस नेता ने आम जनता से अपील किया कि वे बहकावे में न आये, इण्डिया गंठबंधन का घोषणा पत्र पढ़कर ही वोट करें।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad