Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हरदोई में बालू भरा ट्रक पलटने से 8 की मौत

हरदोई में बालू भरा ट्रक पलटने से 8 की मौत




यूपी डेस्कः कानपुर से हरदोई जा रहा बालू से भरा ट्रक बुधवार रात 1.30 बजे मल्लावां चुंगी के पास रिहायशी झोपड़ी के ऊपर पलट गया। झोपड़ी के बाहर सो रहे एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। अब परिवार में सिर्फ एक बच्ची बची है। मरने वालों में पति पत्नी, 4 बच्चे, दामाद और नातिन शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 


मरने वालों की पहचान अवधेश (45), उनकी पत्नी सुधा (42), 3 बच्चे- सुनैना (11), लल्ला (5), बुद्ध (4), और दामाद करन (25), उनकी पत्नी हीरो (22) और बेटी कोमल (5) के रूप में हुई। मल्लावां कस्बे में कानपुर हरदोई मार्ग पर लोग सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया रात में हम लोग सो रहे थे, तभी अचानक चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। हम लोग दौड़कर अवधेश के घर पहुंचे। देखा तो पूरा परिवार ट्रक के नीचे दबा था। एक बच्ची घायल पड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलवाई। इसके बाद ट्रक को सीधा किया गया। फिर बालू को हटवाया गया। घायल बच्ची बिट्टू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि हादसे में बच्ची के पैर में चोट आई है। 


वह सदमे में है उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ बोल नहीं पा रही है। पड़ोसी ने बताया कि हम लोग नट जाति के हैं। ऐसे ही सड़क किनारे घर बनाकर रहते हैं। जब मैं पहुंचा तो झोपड़ी बालू से ढकी थी। आस-पास के लोग भी जुट गए थे। हम लोगों को समझ नहीं आया कि कैसे इन लोगों को बाहर निकालें। तब तक पुलिस भी आ गई। पुलिस ने जेसीबी मंगवाई, पहले ट्रक हटवाया। फिर बालू को जेसीबी से हटवाया। एक-एक कर 8 शव निकले। हादसे में अवधेश का पूरा परिवार खत्म हो गया। डीएम मंगला प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि ट्रक कानपुर से सफेद बालू लादकर हरदोई जा रहा था। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। घटना पर सीएम योगी ने प्रति संवेदना प्रकट की, अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad