Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दो युवकों ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता

दो युवकों ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता

बस्ती, 07 जून। कांग्रेस पार्टी की नीतियों और 2024 के लोकसभा चुनाव में मिली सफलता से प्रभावित होकर उमेश वर्मा और नीतिश चौधरी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने दोनो युवकों को फटका पहनाकर उन्हे पार्टी में शामिल किया। उन्होने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा तथा कांग्रेस की 5 गारण्टियों का असर लोकसभा चुनाव में दिखाई दिया। जनादेश से साफ जाहिर है कि केन्द्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार से जनता त्रस्त है और इनसे छुटकारा चाहती है। 




दोनो सरकारों ने सिर्फ जाति, धर्म के नाम पर देशवासियों में नफरत की दीवार खड़ी की, मुद्दों से फेरते रहे और दुष्प्रचार तथा दूसरे दलों के नेताओं को नीचा दिखाकर चंद पूंजीपतियों के हाथों में देश की सम्पदा सौंपते रहे। कांग्रेस नेता ने कहा राहुल गांधी ने जब ये सच उजागर करना शुरू किया तो तानाशाह की नींव हिलने लगी। जिलाध्यक्ष ने पार्टी में शामिल नये सदस्यों को बधाइयां देते हुये पार्टी को मजबूत करने में यथाशक्ति योगदान देने को कहा। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, डी.एन. शास्त्री, लक्ष्मी यादव, अलीम अख्तर, प्रशान्त वर्मा, विजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। Two youths took membership of Congress Party

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad