Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महराजगंज कस्बे में घरेलू गैस के उपयोग को लेकर हुई कार्यशाला, बताये बंचाव के तरीके

महराजगंज कस्बे में घरेलू गैस के उपयोग को लेकर हुई कार्यशाला, बताये बंचाव के तरीके




बस्ती, 07 जून। जनपद के महराजगंज कस्बे में स्थित सन गैस सर्विस पर Indian Oil के सेल्स आफिसर एस.के. सोनी के नेतृत्व में सेफ्टी ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें हाकरों और उपभोक्तओं को घरेलू गैस के उपयोग में सावधानी और खतरों से बचाव की जानकारी दी गई। श्री सोनी ने बताया कि हॉकर व कम्पनी के कर्मचारी उपभोक्ताओं के घर जायेंगे और गैस की पाइप इत्यादि चेक करके उसकी खामियों को दूर करेंगे। इस दौरान यदि पाइप बदलना पड़ा तो उपभोक्तओं को छूट के साथ यह दी जायेगी। श्री सोनी ने कहा जो लोग भी घरेलू गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हे सामान्य जानकारियां होनी जरूरी है जिससे विषम परिस्थितियों में वे खुद का और परिवार का बंचाव कर सकें। उन्होने उपभोक्तओं से कहा है कि यदि आपको अपने घर में प्राकृतिक गैस रिसाव का पता चलता है या आपको लगता है कि आप इसकी चपेट में आ गए हैं, तो तुरंत 911 पर संपर्क करें।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad