Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पीएम मोदी, भाजपा नेतृत्व को सिरे से जनता ने नकारा- मंजू पाण्डेय- People have completely rejected PM Modi and BJP leadership - Manju Pandey

पीएम मोदी, भाजपा नेतृत्व को सिरे से जनता ने नकारा- मंजू पाण्डेय



बस्ती, 06 जून। जनादेश से बिलकुल स्पष्ट है कि जनता ने नरेन्द्र मोदी और भाजपा के नेतृत्व को सिरे से नकार दिया है। जनादेश से यह भी स्पष्ट है कि एनडीए के किसी घटक दल के नेता को प्रधानमंत्री बनाना चाहिये वह भी महिला को। यह बातें कांग्रेस पार्टी की पूर्व महिला  जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजू पाण्डेय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होने कहा भाजपा को बड़ा दिल दिखाना चाहिये। 


देशभर में महिलाओं संग हो रहे अत्याचार के मामले रिकार्ड बना रहे हैं, ऐसे में यदि किसी महिला को अवसर मिलेगा तो वह महिलाओं की दर्द समझेगी और बगैर किसी भेदभाव के देश को विकास के रास्ते पर ले जायेगी। मंजू पाण्डेय ने कहा जनता से किसी दल को स्पष्ट जनादेश नही दिया। जबकि 2024 का चुनाव भी नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर लड़ा गया है। स्पष्ट है पीएम मोदी अब भाजपा का चेहरा नही रहे। उन्होने संवैधानिक संस्थाओं और मीडिया को काबू कर देश में तानाशाह को बढ़ावा दिया। जनता द्वारा चुने गये मुख्यमंत्रियों को जेल भेजवाया। मीडिया और संवैधानिक संस्थायें उनके इशारों पर नाचती रहीं। ऐसे में तीसरी बार मोदी के हाथों में देश की कमान आई तो रही सही फजीहत भी पूरी हो जायेगी। 


मंजू पाण्डेय ने यह भी कहा यूपी में भाजपा की हालत और ज्यादा खराब है। जिस राज्य को केन्द्र में रखकर भाजपा न मॉडल के तौर पर तैयार किया, भव्य व दिव्य राम मंदिर बनवाया उस राज्य में भाजपा की करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुये मंख्यमुत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस्तीफा दे देना चाहिये। केन्द्र को चाहिये देश के सबसे राज्य उत्तर प्रदेश में ऐसे मुख्यमंत्री की नियुक्ति करे जो कानून सम्मत व्यवस्था का पक्षधर हो। मंजू पाण्डेय ने कहा उत्तर प्रदेश की जनता ने बुलडोजर पॉलिसी को भी नकार दिया है। अयोध्या की जनता ने स्पष्ट कर दिया कि केवल राम मंदिर बनवाने से देश का विकास नही होगा और न ही लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि इसके लिये नफरत की राजनीति बंद करनी होगी और औद्योगीकरण को बढ़ावा देना होगा और रिक्तियों को भरने की पारदर्शी प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad