स्वीमिंग पुल में नहाने गये युवक की गोली मारकर हत्या, लाइव मर्डर हुआ वायरल
यूपी डेस्कः मेरठ में मंगलवार की रात सरेआम बच्चों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गये युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लाइव मर्डर की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला लोहियानगर थाना क्षेत्र के भड़ाना स्वीमिंग पूल की है। मरने वाला युवक अरशद नौचंदी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इस पर 18 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी बिलाल पर भी हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा है।
देर रात मो.दाऊद, मो. बिलाल, मो. असलम और दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल सभी फरार हैं। पकड़ने के लिए पुलिस ने 2 टीमें लगाई हैं। जैदी फार्म के रहने वाले अरशद अपने दो मासूम बेटा-बेटी को लेकर 4 जून की रात करीब 7 बजकर 20 मिनट पर भड़ाना स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। वीडियो में दिख रहा है कि स्विमिंग पूल में अरशद की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इस बीच बिलाल ने जेब से गन निकाली और अरशद की कनपटी पर गोली मार दी।
मौके पर ही अरशद गिर पड़ा और मौत हो गई। उसके तीनों छोटे बच्चे वहीं रोने, चिल्लाने लगे। बिलाल भी जैदी नगर का रहने वाला है। सीसीटीवी में जो युवक गोली मारता दिख रहा है उसका नाम बिलाल बताया जा रहा है। अरशद के परिजनों ने सीसीटीवी के आधार पर दो आरोपी बिलाल और दानिश की पहचान की है। बताया जा रहा है कि बिलाल के छोटे भाई दाऊद की जैदी नगर में दुकान है। इसी दुकान में 2 दिन पहले अरशद और दाऊद का किसी कमेंट को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि अरशद ने दाऊद को उसकी दुकान में बंद करके डंडों से पीटा।
मीडिया दस्तक न्यूज की निष्पक्षता और बेबाकी पसंद है या फिर स्वतंत्र पत्रकारिता को बढ़ावा देना चाहते हैं तो आप हमें आर्थिक मदद कर सकते हैं।
Post a Comment
0 Comments