Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नगरपालिका बोर्ड की बैठक में गृहकर, जलकर में 10 फीसदी छूट का प्रस्ताव पारित

नगरपालिका बोर्ड की बैठक में गृहकर, जलकर में 10 फीसदी छूट का प्रस्ताव पारित




बस्ती, 20 जुलाई। नगर पालिका बोर्ड की बैठक नपा अध्यक्ष श्रीमती नेहा वर्मा की अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठके में मुख्य रूप से गृहकर व जलकर में वर्तमान मॉग पर 10 प्रतिशत का छूट 01 अगस्त 2024 से 30 सितम्बर तक  दिया जाना प्रस्तावित किया गया। नपा बोर्ड बैठक को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी वार्डो का कायाकल्प किया जाये।


आम जनमानस को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। नपा अध्यक्ष श्रीमती नेहा वर्मा ने कहा कि वार्ड के सभासदो की मॉग पर सभी वाडों के नालों व नालियों की साफ-सफाई के साथ ही विद्युत व्यवस्था को चरणबद्व तरीके से सही कराया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में जेसीबी द्वारा मुख्य नालों की सफाई करायी जा रही है। नगर पालिका के जमीनों पर किये गये अवैध कब्जे को चिन्हित कर उसे मुक्त कराया जायेगा। स्वच्छ व सुन्दर बस्ती बनाने के लिए नगर पालिका प्रशासन कटिबद्व है। सभासद परमेश्वर शुक्ला उर्फ पप्पू व सभासद प्रफुल्ल श्रीवास्तव के द्वारा बस्ती जनपद का नाम बशिष्ठनगर किये जाने का प्रस्ताव दिया गया जिसपर बोर्ड के मेम्बरों द्वारा स्वीकृति दी गई। 


अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी विकास के कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराये जा रहें है। बैठक में कर निर्धारण अधिकारी उदयभान के साभ अवर अभियन्ता जल श्रीमती अर्चना, गिरीश सिंह, गणेश सिंह, प्रकाश निरीक्षक अमित शुक्ला, शुभम शेखर यादव के साथ सभासदों में मुख्य रूप से जगदीप श्रीवास्तव, मो0 इद्रीश, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, परमेश्वर शुक्ला उर्फ पप्पू, सोनू पाण्डेय, मो0 अय्यूब, गौतम यादव, रमेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सर्वेश यादव, राजन कुमार, श्रीमती रोली, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती अमरावती देवी, श्रीमती इन्द्रावती देवी, श्रीमती विद्यावती देवी, श्रीमती ममता, रविन्द्र कुमार, निर्मला देवी, पंकज कुमार चौधरी, बैजंती सिंह, रूकसईया खातून, श्रीमती शाहजहॉ के साथ ही नपा के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad