डबल डेकर बस और टैंकर की टक्कर में 18 यात्रियों की मौत
यूपी डेस्कः उन्नाव में बुधवार सुबह 5.15 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली के पास डबल डेकर बस और टैंकर की टक्कर में बस में सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 19 घायल हैं। मृतकों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी।
टक्कर इतनी भीषण थी बस की ड्राइवर साइड की बॉडी पूरी तरह अलग हो गई। यात्री बाहर गिर गए। उनकी वहीं मौत हो गई। हादसे के वीडियो सामने आए हैं। इनमें दिख रहा है कि सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार बस दूध के टैंकर को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान बेकाबू होकर टैंकर को टक्कर मारते हुई पलट गई। घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में इलाज चल रहा है। गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। घायल बांगरमऊ स्वास्थ्य केन्द्र में एडमिट हैं। गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया जा रहा।
हेल्पलाइन नम्बर
0515-2970767, 9651432703, 9454417447, 8887713617, 8081211289
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया बस की जांच की जा रही है। हादसे की वजह ओवरस्पीड बताई जा रही है। एक्सीडेंट के बाद एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया था। क्रेन से दोनों वाहनों को हटाया गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया है। कहा- हादसा हृदय विदारक है। सीएम ने अफसरों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- हम बिहार सरकार के साथ संपर्क में हैं। जांच के बाद घटना के कारणों का पता चलेगा।
Post a Comment
0 Comments