शिविर में 29 ने किया रक्तदान
बस्ती, 30 जुलाई। मंगलवार को सम्पूर्ण वैश्य सेना द्वारा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार निगम के संयोजन में शास्त्री चौक चौराहे पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने शिविर का उद्घाटन करते हुये कहा कि रक्तदान करके हम दूसरांं का जीवन बचाते हैं, यह पुण्य का कार्य है। संकट के समय दूसरे का जीवन बचाना सबसे बड़ा धर्म है।
शिविर में कुल 29 लोगों ने रक्तदान किया। राजा ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना करते हुये कहा कि नई पीढी को इस दिशा में आगे आना होगा। सम्पूर्ण वैश्य सेना जिलाध्यक्ष अशोक कुमार निगम ने बताया कि प्रति वर्ष रक्तदान शिविर के द्वारा वे अपना जन्म दिन मनाते हैं। यदि इस प्रकार की पहल और लोग करें तो संकट में रक्त की उपलब्धता बनी रहेगी और कई लोगों का जीवन बच सकेगा। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से माधव प्रसाद गुप्ता, कुलदीप जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल, राजमणि गुप्ता, हिंमाशु गुप्ता, राजा सिंह, नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, मुन्ना मद्धेशिया, राज मद्धेशिया, संदीप बरनवाल, सुनील गुप्ता, मो. कैफ, चन्दन कुमार यादव, सौरभ गुप्ता, मृत्युजय शुक्ल, आकाश कसौधन, बन्टी कसौधन, पवन श्रीवास्तव, दीपक, अमित गुप्ता, आदित्य कसौधन, सचिन जायसवाल के साथ ही अनेक लोगों ने योगदान दिया।
Post a Comment
0 Comments