युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्तों पर शक
बिजनौर, जिला संवाददाता (फैसल खान) हल्दौर थाना क्षेत्र के खारी गांव में इस्लामुद्दीन पुत्र शराफत अली (38) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। शव सुबह करीब 3 बजे गांव टोकरी के रास्ते में पड़ा मिला था। इस्लामुद्दीन के पेट में गोली लगी थी। शव के पास से एक देसी अवैध बंदूक भी बरामद हुई है। परिजनों के अनुसार, इस्लामुद्दीन देर रात करीब 8 बजे अपने गांव के ही तीन दोस्तों के साथ गया था।
देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जानकारी मिली कि इस्लामुद्दीन का शव गौसपुर गांव के टोकरी के रास्ते पर शव पड़ा है। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सीओ सिटी संग्राम सिंह और हल्दौर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, इस्लामुद्दीन देर रात जिन तीन दोस्तों के साथ गया था, उन पर हत्या का संदेह है। घटना के बाद से तीनों दोस्त फरार बताए जा रहे हैं। इस्लामुद्दीन की तीन बेटियां और दो बेटे हैं। पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है।













Post a Comment
0 Comments