Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

श्मशान में मिली 3 साल के मासूम बच्ची की लाश

श्मशान में मिली 3 साल के मासूम बच्ची की लाश




यूपी डेस्कः मेरठ में 3 साल की बच्ची की अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गई। श्बच्ची का शव श्मशान में मिला है। उसके शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। आरोपी बारात से मासूम को उठकार ले गया था। प्राइवेट पार्ट्स पर चाकू से गोदकर हत्या की और वहीं लाश फेंक दी। बारात में काफी देर तक बच्ची नहीं दिखी तो पिता ने तलाश शुरू की। 


परिजन ने दुल्हन के सगे जीजा, उसके दोस्त और एक अन्य के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मंगलवार तड़के 3 बजे मासूम का शव श्मशान में मिला। बच्ची के शरीर पर कपड़े नहीं थे। कान के नीचे, एड़ी-हाथ पर चाकू के निशान थे। सिर की खाल भी गायब थी, जांघ भी कटी थी। ऐसे में परिवार ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है। रेप का आरोप लगाते हुए घरवालों ने गढ़ रोड जाम कर दिया। पोस्टमॉर्टम हाउस और थाने पर हंगामा किया। 


आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की आवाज उठाई। एसएसपी और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। वारदात भावनपुर क्षेत्र की है। मृतक बच्ची के घरवालों ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में शिवप्रकाश, अरुण और आसिफ का नाम है। शिवप्रकाश जिस मामा की शादी में बच्ची आई थी उसका सगा साढू है। है। यानी शिवप्रकाश दुल्हन का सगा जीजा है। आसिफ और अरुण दोनों शिवप्रकाश के दोस्त हैं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad