Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खाई में गिरी हरियाणा राडवेज की बस, 50 यात्री घायल, स्कूली बच्चे भी थे सवार

खाई में गिरी हरियाणा राडवेज की बस, 50 यात्री घायल, स्कूली बच्चे भी थे सवार




नेशनल डेस्कः हरियाणा के पंचकूला के कालका में सोमवार को हरियाणा रोडवेज की बस के 20 फीट गहरी खाई में गिरने से 50 यात्रियों के घायल होने की खबर है इसमे 40 स्कूली बच्चे भी हैं। बस गांव दखरोग से कालका आ रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से सक्रियता बरतते हुये घायलों को खाई से निकाल कर पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में लाया गया। 


इस बीच परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बस ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है। हादसे की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित करने के आदेश भी दिए हैं। इसके साथ ही सुबह के समय वहां 2 नई बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, खाई में गिरी बस में 70-80 के करीब यात्री सवार थे। हादसे का कारण ओवरलोडिंग और खराब सड़क माना जा रहा है। 


जानकारी के अनुसार, पिंजौर से लगभग 15 किलोमीटर दूर ऊंचे पहाड़ों और जंगलों से घिरे हुए गांव दखरोग में रोडवेज की बस रात को रुकती है। सुबह स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र और अन्य व्यक्ति इस बस में सवार होकर पिंजौर व कालका आते हैं। सोमवार सुबह भी यह बस कालका के लिए निकली थी। पहाड़ में बनी संकरी सड़क पर बीती रात बारिश होने के कारण पानी और कीचड़ था। इस बीच सवारियों से भरी ये बस असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी। लोगों का कहना है ड्राइवर बस को तेज गति से चला रहा था। ढलान पर हादसा हो गया। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad