ठेकेदारों ने गड्ढा करके छोड़ दिया, राहगीरों के लिये मुसीबत
लालगंज, बस्ती (संजय कुमार यादव) लालगंज बानपुर मार्ग पर कोप चौराहे से पहले सईद बाबा स्थान के मोड पर एक सुरंगदार गड्ढा राहगीरों के लिए मुसीबत बना है। भारत सरकार द्वारा चलाये गये जल-जीवन मिशन के तहत, ठेकेदारों ने सड़क के किनारे, पानी की पाईप डालनें हेतु, खुदाई करवाया। गड्ढे में पाईप डाल दी गई। लेकिन उसे समतल नही किया गया। ठेकेदारों के इस लापरवाही के चलतें, बरसात होते ही जगह जगह मिट्टी धसनी शुरू हो गई। यह राहगीरां एवं स्कूली बच्चों के लिए कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। सड़क के बीचो-बीच कई जगह गढ्डा भी बन चुका है, जबकि इसकी मरम्मत हुये लगभग छः महीने हुये है। ठोकवा, कबरा खास, मंझारिया, हर्रैया, कटया पंडित, कोप, सिसई पंडित समते दर्जनों गांवों के लोगों का जिला मुख्यालय जाने का यही एक मुख्य मार्ग है। यही नही लालगंज बानपुर मार्ग पर ऐसे कई सूखे पेड़ है, जो कभी भी टूट कर सड़क पर गिर सकते हैं और दुर्घटना हो सकती है।
Post a Comment
0 Comments