प्रॉपर्टी डीलर संग रील शूट कराना दो ट्रेनी दरोगा को भारी पड़ा
प्रॉपर्टी डीलर भी सलाखों के पीछे पहुंच गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक वीडियो निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लोनी क्षेत्र की है। इस वीडियो में हाईवे के बीच लग्जरी कार खड़ी करके पहले प्रॉपर्टी डीलर उतरता है। फिर दोनों तरफ से सब इंस्पेक्टर उतरते हैं और हाईवे पर पैदल चलते हुए रील शूट करवाते हैं। एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया- पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और जांच शुरू की। पता चला कि वीडियो में दिख रहे ट्रेनी सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र और रितेश को मार्च महीने में गाजियाबाद के अंकुर विहार थाने में पोस्टिंग थी। वहीं वीडियो में दिख रहे प्रॉपर्टी डीलर सरताज को हिरासत में लिया गया है।
Post a Comment
0 Comments