Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बखिरा झील में नहाने गईं तीन बच्चियां डूबीं

बखिरा झील में नहाने गईं तीन बच्चियां डूबीं 


संत कबीरनगर, 24 जुलाई। बखिरा थाना क्षेत्र में बखिरा झील में डूबने से मगलवार को तीन बच्चियों की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची को आसपास के लोगों ने बचा लिया। उसका इलाज मेंहदावल सीएचसी पर चल रहा है। आपको बता दें कि बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गों निवासी अर्चना पुत्री रामनिवास, पायल पुत्री दिलीप, मीनाक्षी पुत्री मकसूदन और काजल पुत्री रमेश चारों दोस्त थी। 


चारों अक्सर झील के किनारे टहलने जाती थीं। मंगलवार को चारों एक साथ झील में नहाने के लिए घर से निकलीं। चारों बच्चियां बखिरा झील में नहाने लगी। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से 4 बच्चियां डूबने लगी। वहां मौजूद कुछ लोगों ने देखा तो दौड़कर चारों को बचाने की कोशिश की। लेकिन वे सिर्फ एक को ही बचाने में सफल हो पाए। जबकि तीन बच्चियां गहरे पानी में जाने से डूब गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने चारों को मेंहदावल सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad