Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चन्द्रगुप्त प्रभावंश महिला पीजी कालेज में छात्राओं को मिले स्मार्टफोन, टैबलेट

चन्द्रगुप्त प्रभावंश महिला पीजी कालेज में छात्राओं को मिले स्मार्टफोन, टैबलेट


बस्ती, 8 जुलाई। पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला पीजी कालेज बनकटी में छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना से कालेज की 320 छात्राओं को लाभ मिला। इसमे बीए, एमए, बीएड की छात्रायें शामिल थीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने सम्बोधन मेंं कहा टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने के पीछे सरकार का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना है ताकि युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा सके और उनमें कौशल विकास को बढ़ावा देकर उन्हे रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सके। 


युवा नित नई जानकारियों से लैस रहेंगे तो उनके विकास में कोई बाधा नही आयेगी। पूर्व सांसद ने सभी लाभार्थी छात्राओं को शुभकामनायें दी। प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य ने कहा उ.प्र. सरकार छात्राओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिये अरबों रूपया खर्च कर रही है। युवाओं को इसका लाभ मिल रहा है। छात्र छात्रायें कालेज में अपने शिक्षकों के बीच आकर जो जिज्ञासा शांत करती थीं अब उन्हे गूगल के जरिये मिल रही हैं। इससे वे नई जानकारियों से अपडेट हैं और परीक्षाओं में अच्छे अंक ला रही हैं। कार्यक्रम कां संचालन शिक्षिका शहनुमा अंजुम ने किया। अंत में प्रधानाचार्या डा. अनीता मौर्य ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर जगदीश शुक्ल, अरविन्द पाल, रघुनाथ सिंह, सोनू सिंह, दुष्यन्त सिंह, नोडल अधिकारी विजय यादव, डायरेक्टर श्रीमती नीलम मौर्य, प्रशासिका श्रीमती सरोज मौर्य, संस्थापक राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित वंशराज मौर्य, काशी पाण्डेय, कृष्णमोहन, सुनील कुमार गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad