Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डायट में शुरू हुआ 204 शिक्षकों का गणित किट प्रशिक्षण

डायट में शुरू हुआ 204 शिक्षकों का गणित किट प्रशिक्षण



बस्ती, 05 August।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को जनपद के आठ विकासखण्डों के 204 शिक्षकों के तीन दिवसीय गणित किट प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि वर्तमान समय में समाज में बदलाव को देखते हुए हमें परिषदीय स्कूलों की शिक्षा को भी प्रभावी बनाना होगा। 


बच्चों के नामांकन के बाद ठहराव की चुनौती हमारे सामने है। मौजूदा परिवेश को देखते हुए शिक्षा को रोचक बनाने से लेकर, खेल की गतिविधियों को विस्तार देने, कमजोर बच्चों की मदद करने के साथ ही शिक्षा को आजीविका के कौशलों से जोड़ने की आवश्यकता है। कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में इस प्रशिक्षण से गणित विषय की रोचकता तथा अमूर्त से मूर्त की तरफ सीखने में मदद मिलेगी। गणित किट के माध्यम से बच्चे आकृति संख्या, गणना प्रबंधन, संख्या आदि विषयवस्तु को ठीक तरह से सीख सकेंगे। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन खान ने कहा कि गणित किट में छात्रों के मापन संख्या प्रक्रिया, आकृति, पैटर्न आदि अवधारणा विकसित करने के लिए भरपूर सामग्री है।


संदर्भदाता हरेन्द्र यादव, बालमुकुंद और अनूप सिंह ने प्रशिक्षण के पहले दिन गणित की नवाचारी शिक्षण विधियां, समेकन, शिक्षण के दौरान किट का प्रभावी उपयोग, शिक्षण योजना का निर्माण आदि विषय पर विस्तृत जानकारी दिया। इस अवसर पर डॉ गोविन्द प्रसाद, शशिदर्शन त्रिपाठी, सरिता चौधरी, वर्षा पटेल, वन्दना चौधरी, रविनाथ त्रिपाठी, इमरान खान, कल्याण पाण्डेय, कुलदीप चौधरी, अमनसेन, विवेक कान्त पाण्डेय, कुलदीप सिंह, पीयूष मिश्र, लवकुश त्रिपाठी, गोपाल दूबे, सचिन पाण्डेय, मधुसूदन तिवारी, अरुण दूबे, शिव कुमार त्रिपाठी, रजनीश शर्मा, विवेक कुमार, मेराज अहमद, विजय चौधरी, निशांत मिश्र, मो. सलाम, संजय, लाल महेश मौर्या, शशिकांत आदि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad