बस्तीः सांसद खेल स्पर्धा में मिला खराब गुणवत्ता का टी शर्ट,
खिलाड़ियों का गुस्सा फूटा
बस्ती, 21 दिसम्बर। शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम मे शुरू हुये दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा में आज दूसरे व आखिरी दिन राज्यसभा सांसद संगीता यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उन्होने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा खेल प्रत्येक क्षेत्र मे सफलता की राह को आसान बनाता है। प्रत्येक खिलाड़ी लक्ष्य को तय करने और उसे हासिल करने का हुनर बखूबी जानता है। इस दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ और सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। खास बात ये रही कि खेल उपरांत, खिलाड़ियों को दिये गये टी शर्ट, की गुणवत्ता को लेकर खूब हंगामा हुआ। खिलाड़ियों ने गुणवत्ता पर आपत्ति दर्ज कराते हुये स्टेडियम ग्राउण्ड मे ही टी शर्ट फाड़कर फेंक दिया और अपनी नाराजगी जताई।
बस्तीः सांसद खेल स्पर्धा में मिला खराब गुणवत्ता का टी शर्ट, खिलाड़ियों का गुस्सा फूटा
December 21, 2025
0
Tags












Post a Comment
0 Comments