Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कलियुगी चाचा ने किया दुष्कर्म, 7 माह की गर्भवती होने के बाद हुई जानकारी

कलियुगी चाचा ने किया दुष्कर्म, 7 माह की गर्भवती होने के बाद हुई जानकारी Kaliyugi uncle raped her, information came after she was 7 months pregnant



गोरखपुर, उ.प्र.।
बड़हलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते के चाचा ने अपनी मंदबुद्धि भतीजी के साथ दुष्कर्म किया। यह बात तब पता चली जब लड़की 7 माह की गर्भ्सवती हो गइ्र। 17 जुलाई को अचानक उसकी बेटी के पेट में तेज दर्द होने पर उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि वह 7 महीने की गर्भवती है। लड़की की मां न्याय पाने के लिए कई जगहों पर जा चुकी है।


लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। जब मां ने बेटी से इस बारे में पूछा, तो उसने पड़ोस में रहने वाले अपने चचेरे चाचा मुन्ना का नाम लिया और बताया कि वह उसके साथ बार-बार गलत काम करता था। इस जानकारी के बाद, महिला ने पड़ोसियों से इसकी शिकायत की, लेकिन वे उसे धमकाकर और गाली-गलौज कर घर से भगा दिया। आरोप है कि वह लगातार पुलिस के पास जा रही है, लेकिन अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है। आरोपी के परिवार वाले उस पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। महिला ने बताया कि वह क्षेत्रीय सांसद कमलेश पासवान से भी मिल चुकी है, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad