Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

देवरियाः आश्रम पद्धति विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग, 80 छात्र बीमार

देवरियाः आश्रम पद्धति विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग, 80 छात्र बीमार






देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) 05 अगस्त।
देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेहरौना में संचालित पंडित दीन दयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज के करीब 80 छात्र भोजन करने के बाद बीमार हो गये। कुछ बच्चे पेट दर्द, कुछ उल्टी और कुछ चक्कर आने की शिकायत कर रहे थे। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है।


जानकारी होने पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक ने भी मेडिकल कॉलेज देवरिया में पहुंचकर बीमार छात्रों का हाल-चाल जाना। जिलाधिकारी का कहना है कि बच्चों की स्थिति सामान्य है और इस मामले में जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार लगभग दो दर्जन बच्चों की हालत गंभीर देख उन्हें एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजवाया गया। वहीं, अन्य को स्कूल में ही दवा दी जा रही थी, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्हें भी एबुंलेंस मेडिकल कॉलेज की तैयारी की जा रही थी। राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज मेहरौना में कुल 326 छात्र नामांकित हैं। 


यहां कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होती है। रविवार की रात से खाना खाने के बाद कुछ बच्चों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द, चक्कर व कंपकंपी की शिकायत मिली। इसके बाद स्कूल प्रबंधन कुछ दवा देते हुए उन्हें आराम करने की सलाह दी और सुबह दिखाने की बात कह सुला दिया। लेकिन सोमवार की सुबह लगभग पांच दर्जन से अधिक बच्चें फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। देखते ही देखते दोपहर तक इनकी संख्या 80 के करीब पहुंच गई। प्रधानाचार्य सूर्यकांत राय ने इसकी जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर को दी। समाज कल्याण अधिकारी ने मामले से सीएमओ को अवगत कराया। 


जानकारी मिलते ही सीएमओ मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोपहर बात तक बच्चों की स्थिति नियंत्रित नहीं होने पर लगभग दो दर्जन बच्चों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। वहीं, अन्य बच्चों की भी हालत गंभीर देख मेडिकल भिजवाने की तैयारी की जा रही थी। सूचना पर एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी, फूड इंस्पेक्टर भी दलबल के साथ पहुंच गए। इस मामले में फूड इंस्पेक्टर ने कहा कि फूड प्वाइजनिंग का शिकार अधिकांश बच्चे है। कुछ वायरल का भी शिकार है। बच्चों में पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की थी। 


मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर जांच किया सभी बच्चों की तबीयत ठीक है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि फूड प्वाइजिनिंग के शिकार बच्चों से जब खानपान के बारें में जानकारी ली गई तो बच्चों ने कहा कि रात में पूड़ी व छोला खाए थे। दिन में बने छोला को रात में पूड़ी के संग खिलाया गया है। बच्चों ने कहा कि छोला खाने के बाद से तबीयत बिगड़ने लगी। एक-एक कर बच्चे रात से बीमार पड़ने लगे। सुबह होते होते इनकी संख्या में इजाफा हो गया। इस प्रकरण में देर शाम को सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में अध्ययनरत कुछ छात्रों के फ़ूड प्वाइजनिंग से बीमार होने का मामला संज्ञान में आया है। 


इनमें से दो बच्चे आकाश पुत्र प्रेमप्रकाश उम्र 15 वर्ष निवासी गौरीबाजार तथा नितेश पुत्र राजू निवासी बेलवानिया, महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सारत हैं। शेष बच्चों का विद्यालय पर ही सीएमओ के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। एहतियाती तौर पर डॉक्टरों की टीम मेहरौना स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में मौजूद है। स्थिति सामान्य है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को भोजन का सैंपल एकत्रित करने का निर्देश दिया है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर जांच टीम ने भोजन का सैंपल ले लिया है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad