Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

देवरिया में अधेड़ की पीट पीट कर हत्या

देवरिया में अधेड़ की पीट पीट कर हत्या Middle aged man beaten to death in Deoria



देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) 22 अगस्त। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ की लाठी डंडों से पीट कर उसकी हत्या कर दी गई। घटना बुधवार को देर शाम की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। उक्त जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दीपेंद्र नाथ चौधरी ने दी।


उन्होने बताया गुरुवार को बताया कि देवरिया जिले के तरकुलवा थाना अंतर्गत ग्राम मलघोट विरैचा में बीते बुधवार की देर शाम को रामायन उम्र करीब 55 साल पुत्र बाबू लाल निवासी मलघोट विरैचा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को पारिवारिक रंजिश को लेकर उसी के गांव के रहने वाले गमहू पुत्र बाबू लाल, दिलीप पुत्र गमहू, लक्ष्मण पुत्र बनारसी व ममता पत्नी गमहू ने लाठी डंडों से पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। चिकित्सा के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में घायल को भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। श्री चौधरी ने कहा कि इस मामले में अजय पुत्र रामायन की तहरीर पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि इस मामले में पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad