महिलायें खबरदार! बस्ती में सक्रिय है ‘घूसा मार गिरोह’- पुलिसिंग पर उठ रहे सवाल
Ladies beware! 'Ghosma gang' is active in the colony - questions are being raised on policing
ये घटनायें प्रायः हो रही हैं। कई महिलायें घटना की पुष्टि कर रही हैं। लोकलाज के डर से महिलायें इस बात को सार्वजनिक नही कर रही थीं। लेकिन एक महिला ने हिम्मत जुटाकर अपना दर्द बयां किया। 30 अगस्त को करीब आधा दर्जन महिलायें कम्पनी बाग से आरकेबीके पेट्रोल पंप की ओर टहलने निकली थीं, इसी बीच एक व्यक्ति किसी महिला की पीठ में मारकर भागने की कोशिश करता है। कुछ और लोग आ जाते हैं। लेकिन वह बाइक से लड़खड़कर गिर जाता है। लेकिन इसके बावजूद वह महिला को तीन चार थप्पड़ मारकर भागने में सफल रहता है। बाइक छूट जाती है। किसी ने डायल 112 बुला लिया। फिलहाल बाइक संख्या यूपी 51 क्यू 3878 कोतवाली पहुंच गई है लेकिन पुलिस इस मामले में वर्कआउट नही कर पाई है। कोतवाल विजय कुमार द्विवेदी ने बताया की पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर व्यस्तता थी, शीघ्र ही मामले का अनावरण होगा।
Post a Comment
0 Comments