समाजसेवी जितेन्द्र कुमार ने आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया
Social worker Jitendra Kumar joins Azad Samaj Partyबस्ती, 29 अगस्त। आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के विचारो से प्रेरित होकर बस्ती जनपद के युवा समाजसेवी जितेन्द्र कुमार ने आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया। उन्हें जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। जितेन्द्र ने कहा की बहुजन समाज के हितों के लड़ाई के लिए आजाद समाज पार्टी में शामिल हुआ हूं शोषितों ,वंचितों ,पिछड़ों और महिला अधिकारों की रक्षा के हर समय तैयार रहूंगा, समाज के हर तबके के उत्थान के लिए जनता में काम करूंगा। जितेंद्र कुमार ने कहा सांसद चन्द्रशेखर आजाद के सम्मान में वे अपने नाम के आगे आजाद लगायेंगे। पार्टी के जनसंपर्क कार्यालय पर एक बैठक कर पार्टी के जिला अध्यक्ष नासिर खान ने जितेंद्र कुमार को पार्टी में शामिल कर उन्हें जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। जितेन्द्र कुमार को आजाद समाज पार्टी का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर जिला अध्यक्ष नासिर अली खान, जिला सचिव राम किशोर कन्नौजिया, मीडिया प्रभारी फूल कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
Post a Comment
0 Comments