बस्तीः डबल मर्डर केस में पति पत्नी गिरफ्तार
बस्ती, 09 मई। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव में कुछ महीनों पहले हुये मां बेटी हत्याकांड में फरार चल रहे दो इनामियों अभियुक्तों को स्थानीय पुलिस व एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों पर पचास हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक सेठा गांव निवासी हालमुकाम पैकोलिया थाना क्षेत्र के जोकहा गांव का कौशलचन्द्र उपाध्याय पुत्र कमलेश उर्फ विलोधर उपाध्याय और दूसरा सेठा गांव की रंजना उर्फ मंजली उपाध्याय पत्नी कौशलचन्द्र उपाध्याय है।
अभियुक्तों को गढहा गौतम ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा जमीन कब्जाने के लालच, नामान्तरण तथा वसीयतनामा को लेकर गोदवारी देवी निवासी सेठा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती, तथा सौम्या उर्फ झिन्नी निवासी सेठा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती की हत्या कर साक्ष्यों को छिपाने का अपराध किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष कप्तानगंज सुनील कुमार गौड, प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 शशिकान्त, एसआई उ0नि0 रमाकान्त यादव,, कान्स्टेबिल पंकज सिंह, कान्स्टेबिल अरविन्द गुप्ता, महिला कान्स्टेबिल शिल्पा रावत तथा एसटीएफ के ओमशंकर शुक्ल का योगदान रहा। इस मामले में अन्य अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
Post a Comment
0 Comments