Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सफारी की चपेट में आये जलाभिषेक करने जा रहे कावड़िये एक की मौत

सफारी की चपेट में आये जलाभिषेक करने जा रहे कावड़िये एक की मौत




यूपी डेस्कः सीतापुर में सावन के तीसरे सोमवार को लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने जा रहे कावड़ियें एक सफारी की चपेट में आ गये जिससे एक किशोरी कांवड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। 


पुलिस ने स्कार्पियो को 10 किमी दूर पीछा करके पकड़ा। स्कार्पियो भाजपा नेता की बताई जा रही है। घटना महमूदाबाद कोतवाली इलाके की है। यहां क्षेत्र के समनापुर गांव से कांवड़िया बीती देर रात पड़ोसी जनपद बाराबंकी के प्रसिद्ध महादेव भौगोलिक तीर्थ मंदिर में भगवान का जलाभिषेक करने जा रहे थे। रविवार की देर रात करीब 1ः00 बजे जब कांवड़ियों का जत्था जयरामपुर गांव के सामने पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने कावड़ियों को रौंद दिया। हादसे में जल लेकर जा रही नेहा (17) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अरुण (14), रजनी (22) और सजनी (16) गंभीर रूप से घायल हो गई।


कावड़ियों ने मौके पर जमकर हंगामा काटा। इसके बाद कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया। घायल कावड़ियों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो कावड़ियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस लड़की का शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाह रही थी, लेकिन परिवार वाले वाहन को तत्काल पकड़ने की मांग पर हंगामा कर रहे थे। कांवड़ियों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए वाहन को बरामद कर लिया। हादसे में शामिल सफारी भाजपा के लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्योग जिला सह संयोजन संतोष सिंह के नाम पंजीकृत है। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया- दुर्घटना में एक किशोरी की मौत हुई, जबकि तीन घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। हादसे में शामिल कार को कब्जे में लेकर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad