Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस बहुत उत्साहपूर्वक मनाया गया

आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस बहुत उत्साहपूर्वक मनाया गया



बस्ती 4 अगस्त।
किसान सेवा समिति बस्ती के नेतृत्व में पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान बस्ती के पदाधिकारी व योग शिक्षकों द्वारा मालवीय रोड पर एक मैरेज हाल में वर्तमान के धनवन्तरि एवं वनौषधि पण्डित आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस बहुत उत्साहपूर्वक मनाया गया। इसमें हरिद्वार गुरुकुल से पधारे आचार्य योगेन्द्र मेधावी ने आचार्य बालकृष्ण की दीर्घायु के लिए वैदिक यज्ञ कराते हुए बताया आचार्य बालकृष्ण व स्वामी रामदेव के नेतृत्व में आज विश्व की दुर्लभ जड़ी बूटियों की खोज कर उसका दुर्लभ इनसाइक्लोपीडिया तैयार कर विश्व को उसका लाभ प्रदान किया है। 


ऐसे महापुरुष के लिए आज पूरा देश कृतज्ञता व्यक्त कर रहा है। इस अवसर पर अवधेश पाण्डेय जिला प्रभारी किसान सेवा समिति ने विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों के प्रयोग और सावधानियों के बारे में बताया। गिलोय के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि जिस प्रकार जल में गंगा, पशुओं में गाय श्रेष्ठ है उसी प्रकार औषधियों में गिलोय सर्वश्रेष्ठ है। इसके प्रयोग से शरीर में रोगों से लड़ने व उन्हें समाप्त करने की क्षमता बढ़ जाती है। ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट यूनिट बस्ती ने बताया कि योग और आयुर्वेद आरोग्यता का मूल है आज जो लोग अंग्रेजी दवाओं से थक गये हैं या गरीबी के कारण दवाइयों का खर्च उठाने में अक्षम हैं।


वे योग करके एवं अपने पास पायी जाने वाली औषधियों से सहज में ही ठीक हो सकते हैं। इसके पश्चात आयुर्वेदिक औषधीय पौधों जैसे नीम, तुलसी, गिलोय, देशी गेंदा, सदाबहार, आर्टीमीशिया, घृतकुमारी आदि का वितरण किया गया। इसके अलावा हरैया में कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व भानपुर में सुभाष चन्द्र सोनी व घनश्याम सिंह रूधौली में दिनेश चन्द्र पाण्डेय व अनिल कुमार श्रीवास्तव ने जड़ी बूटी का वितरण और रोपड़ किया। इस अवसर योग प्रशिक्षक डा नवीन सिंह, आजीवन सदस्य श्रीमती सरोज त्रिपाठी, कामना पाण्डेय, विमला देवी, अजीत कुमार पाण्डेय, चंद्र प्रकाश चौधरी, संतोष पाण्डेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad