Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अम्बेडकर नगर में गैंगरेप से पीड़ित युवती ने फांसी लगाई

अम्बेडकर नगर में गैंगरेप से पीड़ित युवती ने फांसी लगाई Gangrape victim girl hangs herself in Ambedkar Nagar


यूपी डेस्कः
अम्बेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 वर्षीय युवती को तीन युवक बहला फुसलाकर ले गये और उसके साथ गैंगरेप किया। वारदात को अंजमा देने के उपरान्त दूसरे दिन उसे एक जूनियर हाईस्कूल के पास छोड़कर चले गये। युवती किसी के फोन से अपने घर सूचित करती है। सूचना पर पिता वहां पहुंच तो बेटी शर्म के कारण घर नहीं आ रही थी। 


पिता ने किसी तरह समझा बुझा कर बेटी को घर पहुंचाया। उसके बाद युवती ने अपने साथ हुई घटना की सूचना 1090 पर दी। लेकिन वह अपने साथ हुई इस घिनौनी घटना से इतना आहत थी कि घर आने के कुछ ही घंटों के बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता भी शव के साथ अकबरपुर पोस्टमार्टम हाउस चले आये जहां देर शाम थाने के एक दरोगा आये उसको एक होटल में ले जाकर खुद बोल बोल कर तहरीर लिखवा ली। 


तहरीर में गैंगरेप वाली बात गायब करा दी गयी। सिर्फ आत्महत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को बचा लिया गया। हालांकि परिजनों के विरोध और राजनैतिक दबाव में कल देर रात गैंगरेप की धारा बढ़ाई गई। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि युवती को समडीह फुलवरिया निवासी सत्यम उर्फ भोला यादव, हरिश्याम यादव और समीर खान ने पहले अगवा किया और फिर वारदात को अंजाम देने के बाद पचरी स्कूल के पास छोड़ दिया। उन्होने उपरोक्त पर आत्महत्या को उकसाने का आरोप लगाया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad