बस्ती मे 12 साल की नाबालिग 6 माह की गर्भवती,
नाबालिग आरोपी हिरासत मे
बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर बाजार थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चिकित्सकीय जांच में उसे छह माह की गर्भवती बताया गया है। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए इसे गंभीर अपराध बताया है। पिता ने नगर बाजार थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ गांव के ही एक नाबालिग लड़के ने दुष्कर्म किया है।
बच्ची ने डर और सामाजिक दबाव के कारण काफी समय तक इस घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बता सकी। समय बीतने के साथ उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई। शुक्रवार को जब बच्ची के पेट में असहनीय दर्द हुआ तो परिजन उसे डाक्टर के पास ले जाया गया। जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि वह करीब छह माह की गर्भवती है।
यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गये। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विश्व मोहन राय पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और घटना के संबंध में प्राथमिक जांच की। उन्होंने पीड़िता व परिजनों से पूछताछ कर तथ्यों की पुष्टि की। बताया कि वादी की तहरीर के आधार पर आरोपी नाबालिग के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरसत मे लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन छानबीन की जा रही है और आगे विधिक कार्रवाई प्रचलित है।












Post a Comment
0 Comments