Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विकास भवन कार्यालय के समक्ष धरना देंगे सफाईकर्मी

विकास भवन कार्यालय के समक्ष धरना देंगे सफाईकर्मी



बस्ती, 04 अगस्त।
रविवार को सफाई कर्मचारी संघ की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आगामी 28 अगस्त को 9 सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा।


बैठक में सफाई कर्मियों की ऑन लाइन उपस्थिति न कराये जाने, वर्षो से जिला मुख्यालय और ब्लाक मुख्यालयां पर तैनात सफाई कर्मियों को उनके मूल तैनाती स्थल पर भेजे जाने, सफाई कर्मचारियों को सफाई उपकरण किट दिये जाने, महिला सफाई कर्मियों की नियुक्ति तैनाती स्थल से 5 किलोमीटर के दायरे में किये जाने, सामूहिक टीम में डियूटी से मुक्त किये जाने, सफाई कर्मचारियों से छुट्टा मवेशियों को पकड़ने या गौशाला का कार्य न लिये जाने, सफाई कर्मचारियों का पेरोल शासनादेश के अनुसार ग्राम प्रधान द्वारा ही जमा कराये जाने, वंचित सफाई कर्मियों की एसीपी लगाये जाने, दिव्यांग कर्मचारियों को दिव्यांग भत्ता दिये जाने आदि मुद्दों पर विचार किया जाय। 


जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने बैठक में कहा कि संघ सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के हल के लिये प्रतिबद्ध है और मांगों के समर्थन में चरणबद्ध संघर्ष जारी रहेगा। उन्होने एकजुटता पर जोर दिया। बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री मनोज कुमार चौहान, जिला कोषाध्यक्ष पेशकार, राम कृपाल, अमित चक्रवर्ती, अशोक कुमार दूबे, बलराम यादव, बुधई प्रसाद, भरत राम, बजरंगी, संजय यादव, जाहिद अली, राम बहादुर, हरिश्चन्द्र, असलम अंसारी, महेन्द्र प्रताप, भरतराम, हनुमान प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, कप्तान कुमार, रूदल कुमार, राम शिवमंगल पाण्डेय, संजय यादव, जय प्रकाश, राजेन्द्र मौर्या, राघव प्रसाद, जय सिंह चौधरी, ओम प्रकाश यादव के साथ ही संघ पदाधिकारी और सफाईकर्मी शामिल रहे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad