बस्ती, 04 अगस्त। जनपद में पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय अयोध्या की तरफ से स्वयं सहायता समूह के वित्तपोषण के कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन में किया गया। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के अंचल कार्यालय लखनऊ से उपअंचल प्रमुख काजमी, अयोध्या मंडल के मंडल प्रमुख नीरज गुप्ता, उप मंडल प्रमुख अनूप टंडन, जिला समन्वयक प्रदीप कुमार, मुख्य प्रबंधक अभिनव कुमार सिंह, जिले के शाखा प्रबंधक और 50 समूह की बैंक सखी एवं अन्य समूह सखियां मौजूद रहे। पंजाब नैशनल बैंक की तरफ से 12 करोड़ रुपये के 200 स्वयं सहायता समूह के ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई। स्वयं सहायता समूह के सीसीएल करने के लिए वरिष्ठ कृषि प्रबंधक अर्जुन यादव, कृषि अधिकारी सोहन लाल को प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया गया।
Post a Comment
0 Comments