हैदरगढ़ तहसील में लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित
यूपी डेस्कः बाराबंकी जिले में हैदरगढ़ तहसील के लेखपाल अजय नारायण का घूस लेते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लेखपाल ने खेत नपाई के लिए किसान से 2 हजार रुपये घूस के तौर पर मांगे। इस वायरल वीडियो के बाद, एसडीएम शम्स तबरेज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया है। एसडीएम ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और निलंबित लेखपाल को तहसील में अटैच किया गया है। ग्राम पंचायत पंडरावा के निवासी किसान लाल चंद्र ने आरोप लगाया कि लेखपाल अजय नारायण ने नाली और खड़ंजा निकालने के लिए दस हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें से दो हजार रुपये मौके पर दिए गए थे। वीडियो सामने आने के बाद, सोशल मीडिया पर लोग लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments