ससुराल में हुई थी युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
इस संबंध में मदनपुर जनपद देवरिया थाना प्रभारी गोरखनाथ सरोज ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि गोरखपुर जनपद के गोला के रहने वाले अच्छे लाल पुत्र रमेश पासी की ससुराल देवरिया जिले के मदनपुर के टंडवा गांव में है जहां पर बीते दिनों गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक की पत्नी केवली देवी की तहरीर पर रमेश पासी, लालमति देवी, नंदलाल, पारसनाथ, कतवारू, रत्ती लाल, जग्गू, दिलीप व संदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से पुलिस मोबाइल लोकेशन व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों को तलाश करने का प्रयास कर रही थी, कि इसी दौरान गोरखपुर के भैंसहा बाजार थाना बांसगांव जिला गोरखपुर के रहने वाले पुरुषोत्तम उर्फ बिट्टू पुत्र राम प्रवेश एवं मुख्य आरोपी रतन उर्फ रतीलाल पुत्र पारस, निवासी ग्राम बेवरी, गोला, जिला गोरखपुर को देवरिया जिले के महेन के पास स्थित एक ईट भट्टा के समीप से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के पीछे जमीन संबंधी विवाद कारण बना था।
Post a Comment
0 Comments