संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की लाश मिली
कलवारी बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव) कलवारी थाना क्षेत्र के डेल्हवा गाँव में घर के मुखिया 25 वर्षीय मुन्नाराम को गाँव के पश्चिम सीवान में गूलर के पेड़ में लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। कलवारी पुलिस ने मुन्नाराम को नीचे उतरवाया। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पांच दिन पूर्व मृतक की पत्नी मायके गई हुई थी। मृतक की पत्नी उषा ने बताया कि मेरे पति खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। घर मे मुखिया की हुई असामयिक मृत्यु से पत्नी उषा, बेटी आरसी व अयांशी का रो रो कर बुरा हाल है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कलवारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मौत फांसी लगाने के कारण ही लग रहा है। असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
Post a Comment
0 Comments