Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

104 शिक्षकों को आईसीटी के प्रयोग का दिया प्रशिक्षण

104 शिक्षकों को आईसीटी के प्रयोग का दिया प्रशिक्षण 104 teachers were trained in the use of ICT



बस्ती, 09 सितम्बर।
स्मार्ट क्लासेस के उपकरणों के उपयोगार्थ एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें आठ विकासखण्डों के 104 शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। डायट प्राचार्य ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि आईसीटी सुगमता एवं व्यक्तिगत शिक्षा के साथ ही आधुनिक तकनीकी और आलोचनात्मक सोच जैसे महत्वपूर्ण कौशलों को बढ़ावा देता है। 


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि शिक्षक आईसीटी का प्रयोग नियमित कार्य, लेसन प्लान, सूचना प्रस्तुति, इंटरनेट पर बुनियादी जानकारी की खोज आदि के लिए करते हैं। प्रवक्ता शशि दर्शन त्रिपाठी ने आईसीटी के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर स्वप्निल श्रीवास्तव, डॉ गोविंद प्रसाद, मो इमरान खान, अलीउद्दीन खान, अमन सेन, शशि दर्शन त्रिपाठी, डॉ रवि नाथ त्रिपाठी, कुलदीप चौधरी, कल्याण पाण्डेय, सरिता चौधरी, वर्षा पटेल, वन्दना चौधरी, डॉ ऋचा शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव आदि ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में अपना योगदान दिया।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad