104 शिक्षकों को आईसीटी के प्रयोग का दिया प्रशिक्षण 104 teachers were trained in the use of ICT
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि शिक्षक आईसीटी का प्रयोग नियमित कार्य, लेसन प्लान, सूचना प्रस्तुति, इंटरनेट पर बुनियादी जानकारी की खोज आदि के लिए करते हैं। प्रवक्ता शशि दर्शन त्रिपाठी ने आईसीटी के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर स्वप्निल श्रीवास्तव, डॉ गोविंद प्रसाद, मो इमरान खान, अलीउद्दीन खान, अमन सेन, शशि दर्शन त्रिपाठी, डॉ रवि नाथ त्रिपाठी, कुलदीप चौधरी, कल्याण पाण्डेय, सरिता चौधरी, वर्षा पटेल, वन्दना चौधरी, डॉ ऋचा शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव आदि ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में अपना योगदान दिया।

.jpg)










Post a Comment
0 Comments