सपा विधायक जाहिद बेग के आवास में युवती की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस Suspicious death of a girl in the residence of SP MLA Zahid Beg, police engaged in investigation.
यूपी डेस्कः भदोही जिले में सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर 18 वर्षीय युवती नाजिया ने फांसी लगा लिया। नाजिया विधायक के आवास पर तीसरी मंजिल के एक कमरे में रहती थी। वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के दौरान विडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है ताकि पूरी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच हो सके। इसके लिए दो डॉक्टरों पैनल बनाया गया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के असल कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के असल कारणों का पता चल सकेगा। इस घटना के बाद विधायक के आवास और आसपास के इलाके में गहरी चिंता और शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।












Post a Comment
0 Comments