Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

किराने की दुकान से च्यवनप्राश चुरा ले गईं महिलायें



किराने की दुकान से च्यवनप्राश चुरा ले गईं महिलायें
रुधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल)
कस्बे की एक किराने की दुकान से महिलायें बड़ी चालाकी से च्यवनप्राश चुरा ले गईं। नगर पंचायत रुधौली अंतर्गत अंबेडकर नगर वार्ड में एक किराना दुकान पर महिलाओं के समूह द्वारा चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 24 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, दुकान संचालक मुन्ना जायसवाल की किराना दुकान पर एक साथ कई महिलाएं पहुंचीं। 



कुछ महिलाएं सामान खरीदने में लगी रहीं, जबकि अन्य ने कंबल की आड़ में दुकानदार की नजर से बचाकर दुकान से सामान चोरी कर लिया। घटना के बाद महिलाएं मौके से फरार हो गईं। दुकानदार को चोरी की जानकारी उस समय हुई जब उन्होंने दुकान में सामान की जांच की, जिसमें कई सामान गायब मिले। इसके बाद पीड़ित दुकानदार ने रुधौली के थाना प्रभारी प्रभारी संजय कुमार दुबे को शिकायती पत्र सौंपते हुए मामले की जांच व आरोपित महिलाओं की पहचान कराने की मांग की। 


घटना से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नगर पंचायत रुधौली के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में वीडियो साझा कर आमजन से अपील की जा रही है कि यदि किसी महिला की पहचान हो तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर संदिग्ध महिलाओं की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर घटना का खुलासा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी घटनायें हुई हैं लेकिन दुकानदार मामूली नुकसान पर आवाज नही उठाना चाहते। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad