Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में रोजगार मेला 13 सितम्बर को

बस्ती में रोजगार मेला 13 सितम्बर को 

Employment fair in Basti on 13th September

बस्ती 11 सितम्बर। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन आगामी 13 सितम्बर 2024 दिन शुक्रवार को पूर्वान्ह 10.00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि मेले में कृष्णा ट्रैक्टर फूटहिया व यस०बी०आई० फाइनेंस बस्ती द्वारा सेल्समन पदों पर भर्ती करने हेतु आ रही है।


उन्होने बताया कि इस रोजगार मेला मे कृष्णा ट्रैक्टर फूटहिया बस्ती हेतु मात्र पुरुष वर्ग के अभ्यर्थी व यस०बी० आई० फाइनेंस बस्ती हेतु पुरुष व महिला दोनों वर्ग के अभ्यर्थी अपेक्षित है। शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 12 पास तक तथा आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए। कृष्णा ट्रैक्टर फूटहिया द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित वेतनमान कुल- 6000 रूपया प्रतिमाह व पेट्रोलिंग का खर्चा मिलेगा तथा यस०बी० आई० फाइनेंस द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को कमीशन बेस पर भर्ती की जायेगी । उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ उक्त तिथि, समय व स्थान पर निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते है।           

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad