Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मलाइका अरोड़ा के पिता की छठी मंजिल से गिरकर मौत

मलाइका अरोड़ा के पिता की छठी मंजिल से गिरकर मौत Malaika Arora's father died after falling from the sixth floor



नेशनल डेस्कः
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता का बुधवार को निधन हो गया। सुबह 9 बजे अनिल मेहता (62) की बॉडी बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट आयशा मैनोर के नीचे पड़ी मिली। डीसीपी राज तिलक रोशन ने बताया कि शुरुआती जांच में खुदकुशी की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने छठवीं मंजिल से कूदकर जान दी। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम हर एंगल को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। 



अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, मलाइका के करीबियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा है कि यह हादसा है। शव को बाबा अस्पताल में रखा गया है। अनिल अरोड़ा मर्चेंट नेवी में काम कर चुके थे। उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था। मलाइका को पिता के निधन की खबर मिली, तब वे पुणे में थीं। जानकारी मिलते ही वे मुंबई पहुंच गईं। अनिल की पत्नी और मलाइका की मां जॉइस ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि अनिल रोज सुबह बालकनी में बैठकर न्यूजपेपर पढ़ते थे। बुधवार सुबह जब उन्होंने लिविंग रूम में अनिल की स्लीपर्स देखीं तो वो बालकनी में गईं। वहां उन्हें अनिल कहीं नहीं दिखाई दिए तो नीचे झांककर नीचे देखा। वॉचमैन जोर-जोर से मदद के लिए चिल्ला रहा था। जॉइस ने बताया कि अनिल किसी बीमारी से नहीं जूझ रहे थे। उन्हें सिर्फ घुटनों में दर्द रहता था। जॉइस ने बताया कि सालों पहले उनका और अनिल का तलाक हो गया था, लेकिन कुछ सालों से दोनों साथ रह रहे थे।




Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad