थम नही रही है हाथरस के सेमरा गांव की हृदय विदारक चीख, 5 भाइयों का परिवार खत्म The heart-wrenching scream of Semra village of Hathras is not stopping, the family of 5 brothers is destroyed.
मैक्स सवार 37 लोग हाथरस के सासनी में चालीसवें में गए थे। वे कार्यक्रम से लौट रहे थे। मीतई गांव के पास आगरा से अलीगढ़ जा रही बस सामने से मैक्स में आकर भिड़ गई। टक्कर के बाद मैक्स पलटी खाते हुए सड़क किनारे में गड्डे में जा गिरी। लोग उछलकर 20 फीट दूर जा गिरे। खेतों में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया। बस सवार लोगों को हल्की-फुल्की चोट आई। मरने वालों में 16 लोग आगरा के सेमरा गांव के रहने वाले थे। एक फिरोजाबाद का था। देर रात तक शवों का पोस्टमॉर्टम चला। रात 1 बजे एम्बुलेंस से शवों को गांव लाया गया। शवों के लिए कफन कम पड़ गए तो टेलर को बुलाया गया। दोपहर 12.30 बजे 16 शवों को एक साथ 14 कब्रों में दफनाया। गांव वालों ने कहा कि 5 भाइयों का परिवार खत्म हो गया।
Post a Comment
0 Comments